निः शुल्क प्रकाशनार्थ विज्ञप्ति(संशोधित)
समस्त विधाओं मे हिन्दी पर बाल-रचनाएं आमंत्रित
शीघ्र प्रकाश्य हिन्दी विश्व बालसाहित्य विषेशांक (प्रथम खण्ड)-
2012 के लिये बाल साहित्यकारो से बाल साहित्य के अनुरूप हिन्दी भाषा पर
बच्चों के लिये पठनीय आलेख,बाल कहानियां, बालनाटक तथा बाल कविता
किसी -भी अथवा एक विधा में पांच-पांच श्रेष्ठ रचना जिनमे से दो रचनाये चयनित
की जा सकें दिनांक 15/02/2011 तक आमंत्रित हैं |इन रचनाओं में हिन्दी की,
श्रेष्टता, उत्कृष्टता,वैज्ञानिकता,मौलिकता,सार्वभौमिकता,माधुर्य,प्रमाणिकता ,श्रेष्ठ-
व्याकरण पद्यति,सम्पूर्णता,विशिष्टता आदि के साथ देशभक्ति,राष्ट्रप्रेम आदि से भी
अभिपूरित शब्द, भाव या वर्णन किया जा सकता है |
स्मरणीय है कि यह एक अन्तर्राष्ट्रीय संकलन है और सम्पूर्ण विश्व में
प्रसारित किया जाना प्रस्तावित है | चयनित रचनाकारों को उनकी प्रकाश्य-
रचनाओं पर कोई पारिश्रमिक देय नहीं होगा |
रचनायें कृपया निम्न पतों पर भेजें |
डा.राजेन्द्र नाथ मेहरोत्रा, डा.राज सक्सेना,
सम्पादक, अतिथि सम्पादक,
'अभिलाषा भवन'स्वामी विवेकानन्द- धनवर्षा,हनुमानमन्दिर,
अकादमी परिसर,रूपज्योति पुरम, खटीमा-262308
मेहरोत्रा फार्म,भिण्ड मार्ग, (उत्तराखण्ड)
ग्वालियर- 474005 (म०प्र०)
आद्०महोदय्,
सादर अभिवादन | कृपया उपरोक्त विज्ञप्ति को अगले अंक में
प्राथमिकता के आधार पर पुनः निः शुल्क प्रकाशित करने की अनुकम्पा
करने का कष्ट करें | आदर सहित |
आपका अभिन्न,
(डा.राज सक्सेना)
अतिथि सम्पादक,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें