तुमको निश्चित करना है
जीवन पथ पर चलने से पहले ,
लक्ष्य तुम्हें अब चुनना है |
करलो निश्चित करने से पहले ,
क्या तुम को अब बनना है |
वीर सुभाष बनोगे या तुम,
बनोगे वीर शिवा जी से |
या फिर राजस्थान- केशरी,
चाहो कुछ राणा जी से |
रामतीर्थ बनना चाहोगे, या-
भगत सिंह मतवाला तुम |
सघन साधना कर मीरा सी,
चाहो बिष का प्याला तुम |
अगर चाहते नेता बनना,
लाल बहादुर सा भय्या |
दे कर जान बचाया जिसने,
भारत का गौरव भय्या |
कहो बनोगे क्या तुम बच्चो ,
अभी करो यह निश्चित तुम |
वरना बहुत देर हो जाए,
फिर कब कर पाओगे तुम |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें