चलना सड़कों पर
चलना सड़कों पर सिखलाएं |
आओ बच्चों नियम बताएं |
अगर सड़क पर तुमको आना,
बाएं चलना भूल न जाना |
ट्रैफिक देख लैफ्ट हो जाओ ,
बच ट्रैफिक से बढ़ते जाओ |
जो मुड़ कर दांऍ है जाना,
ज़ेब्रा क्रासिंग से तुम आना |
ट्रैफिक लाइट लाल जो पाओ,
ट्रैफिक रुके तो तुम बढ़ जाओ |
अगर कहीं बांए है जाना,
बांए देखो तब मुड़ जाना |
दांए-बांए कभी मुड़ो तुम,
हाथ हिला सिगनल देदो तुम |
सावधान और सजग रहोगे,
पूर्ण सुरक्षित तभी रहोगे |
नियम पालना आदत डालो,
सुखी,सुरक्षित जीवन पालो |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें